more

Saturday 15 June 2013

7 beauty secrets you must know!


7 beauty secrets you must know!
Beauty secrets (Getty Images)

We all have read thousands of beauty tips and tried hundreds of beauty products. Mind you, only few are worth following. We share some useful beauty tricks


Secret 1 
Drink water: Thinking it's no secret? Well, forget about the eight glass rule. Make sure you drink just enough that you don't feel thirsty. Says freelancer Prachi, "My skin gets all flaky and dry if I am not well hydrated." 

Secret 2 
Sunscreen is a must: Sunscreen is a guarantee for youthful skin. UV rays is the most common source of skin cancer and ageing. Be it rains or sunshine, make sure your skin is nicely smothered with sunscreen- and you know the rule- apply it 15 minutes prior to walking out so the body absorbs it properly. 

Secret 3 
Moisturise: Make sure you have a moisturizing body lotion that includes a self-tanner. It helps you hide spider veins on your legs and give a slimming effect all over. 

Secret 4 
Hands and neck are important too: Treat your hands and neck like your face. Wash, cleanse andmoisturise. Apply suitable creams and rub it nicely on your neck and hands to make sure they glow as much as your facial skin. 

Secret 5 
Exercise! If you want glow on your face, facials are not the only option. Workouts help improve blood circulation and oxygen capacity. So hit the treadmill and enjoy the healthy glow! 

Secret 6 
Eat right: Eat lots of fruits and vegetables. Stress a lot on vitamin A, C and E and they help deal with skin issues. Applying antioxidants on the skin also help... 

Secret 7 
Feel good: Do things that make you feel great about yourself. If you look happy you will automatically feel the glow. So smile and stay cheerful
!






Get the Look Sharp Corporate sari......

20 Home remedies for hair care in men



20 Home remedies for hair care in men
20 Home remedies for hair care in men (Thinkstock photos/Getty Images)

Frizzy hair, brittle hair, hair loss, bad hair growth and oily scalps are frequent hair problems in men. Like their female counterpartsmen need to indulge in home remedies to pamper their tresses to improve hair growth. Here we list out 20 home remedies that men can use for luscious healthy hair.

Oil Massage: Massaging hair with oils replenishes hair-nutrition. Besides, it reverses the effect of serious damage to your hair. Oils such as almond, olive and coconut are ideal for hair massage twice a week. 

Coconut Milk: Coconut milk nourishes hair and encourages growth. Furthermore, it helps make hair soft. 

Aloe Vera: If you want to add sheen or strengthen your hair, massage aloe gel to the scalp. Massaging twice a week with aloe vera will prevent hair loss, repairs dry hair or infected scalp. 

Neem Paste: The therapeutic neem paste will help restore alkaline balance of the scalp and preventing hair fall. To make it better, one can add honey and olive oil to the paste. 

Egg: Protein treatment is elementary to hair care. If you want to have stronger and thicker hair, try protein treatment three to four times a week. All you have to do is beat a raw egg and apply to your wet hair. Wash hair with lukewarm water after 15 minutes. 

Fenugreek Seeds: Soak two to three tablespoons of fenugreek seeds in water for eight to ten hours. Make a fine paste of it and apply onto your scalp. The solution not just prevents hair loss but also encourages hair growth and helps you to get rid of dandruff. 

Avocado: Make a mixture of mashed avocado and banana. Massage it on your scalp and leave the mixture on your hair for about half an hour. When you wash your hair with lukewarm water, you will notice that they have become healthy and thicker. 

Orange Juice: If you are struggling with oily scalp and dandruff, here is a solution for you. Take off the orange peel and mash it to make a pulp. Apply pulp on hair as a hair pack (once a week). 

Henna Leaves: If you want to get thicker hair naturally, apply henna paste (made by grinding henna leaves). Cover your hair for about three hours with a shower cap before rinsing. 

Flax Seed: Soak two-three tablespoons of flaxseed in a bowl of water for about five days. Use a cotton ball or apply it with fingers onto the scalp. Rinse it off with warm water after 30 minutes. 

Lemon juice: Mix one part of lemon juice with two parts of coconut oil. Massage the solution into the roots of the hair regularly. Either leave it overnight or let it seep into the roots, keeping it for at least three to four hours before rinsing with cold water. 

Jojoba oil: The oil encourages steady hair growth besides making the ends softer. The remedy works well for frizzy hair and dry locks. 

Mayonnaise: To reverse or repair the hair damage, you can apply mayonnaise to your dry hair. After applying, cover your head with a plastic wrap. Keep it for at least half-hour before washing it off.
Egg + Mayonnaise: This is a remedy to make hair soft and lustrous. Apply a combination of eggs and mayonnaise on your hair; leave it for 30 minutes before rinsing hair with a shampoo. 

Honey: For shining and healthy looking hair, you should try honey remedy. Combine equal parts of honey and olive oil. Rub the mixture into your hair and wash it off after 30 minutes. 

Coconut + Hibiscus + Curry Leaves: if you want your hair to be healthy and strong, combine coconut oil mixed with grinded hibiscus and curry leaves. Apply the paste onto your scalp and leave it overnight. Wash it off in the morning. 

Amla, ritha, shikakai and bhringraj powders in combination with curd and lemon can make your hair healthy and lustrous. 

Yogurt and Black pepper: To shake off the flake from your scalp, this remedy will prove very effective. Mix 2 teaspoon of black pepper powder with three spoons of curd. After blending it, rub the mixture on to scalp and let it sit for an hour before rinsing it with a mild shampoo. 

Vinegar: Vinegar has potassium and enzymes, to help cure an itchy scalp and dandruff. You have to simple massage apple cider vinegar on to the scalp for 5 minutes. It get rids of dead skin cells, which have been clogging the hair follicles and leading to dandruff flakes. 

Baking Soda: Baking soda helps clear the dandruff from the scalp. One tablespoon of baking soda with handful of shampoo on a regular basis will see-off dandruff flakes from your hair strands
.

10 ब्यूटी सीक्रेट्स हर गर्ल के लिए

10 ब्यूटी सीक्रेट्स हर गर्ल के लिए
हर स्मार्ट लड़की हमेशा चमकते और दमकते रहना चाहती है। जाहिर है, आप भी चाहती होंगी। यहां ब्यूटी एक्सपर्ट सुषमा खान बता रही हैं ऐसे ही उपयोगी ब्यूटी सीक्रेट्स, जो आपको देंगे एक नई पहचान।
1. काजल और लिपलाइनर हमेशा लगाना : आपका ब्वॉयफ्रेंड अचानक आपको कॉफी का ऑफर दे सकता है या एक ही घंटे में आपको इंटरव्यू के लिए जाना पड़ सकता है। इसलिए काजल और लिपलाइनर का इस्तेमाल जरूर करें। सुषमा के मुताबिक काजल भारतीय स्त्री की खूबसूरती में हमेशा ही चार चांद लगाता है। यह आंखों का आकर्षण बढ़ाने का आसान तरीका है। इसी तरह लिपलाइनर भी लगाना जरूरी होता है, क्योंकि यह लंबे समय तक टिकता है और फैलता भी नहीं है। अगर आप अपनी पसंदीदा लिपस्टिक लगा रही हैं तो साथ में लिपलाइनर लगाना न भूलें।
इसे आजमाएं: मैक स्मोल्डर इंटेंस ब्लैक आई कोल, शैंबूर लिप टैटू लाइनर
2. सनस्क्रीन जरूर लगाना :
यह बहुत महत्वपूर्ण है। यह सौंदर्य बढ़ाने में मदद नहीं करती बल्कि त्वचा को धूप की तेज अल्ट्रावॉयलेट किरणों से सुरक्षा प्रदान करती है। त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. जमुना पई के मुताबिक धूप से बचने के लिए हर चार घंटे में सनस्क्रीन का प्रयोग करना जरूरी है। शोध से यह पता चलता है कि यूवीए किरणें त्वचा के सांवलेपन का कारण होती हैं। साथ ही ब्राउन स्पॉट और झुर्रियां भी इन्हीं के कारण होती है। इसलिए चाहे घर पर रहे या बाहर निकलें, लेकिन सनस्क्रीन जरूर लगाएं। लेकिन सनस्क्रीन के नाम पर कोई भी प्रोडक्ट न खरीद लें। उसका लेबल जरूर पढ़ लें। उसमें दिया गया एसपीएफ यूवीवी किरणें, जो त्वचा के झुलसने और स्किन कैंसर होने से बचाता है। एसपीएफ 15 से 30 भारतीय स्किन टाइप के लिए मुफीद होते है। उसमें मौजूद सामग्री पर भी ध्यान दें जो वास्तव में आपको यूवीए किरणों से सुरक्षा प्रदान करने में मदद करें। मसलन हेलियोप्लेक्स और मेक्जोरिल युक्त हो।
इसे आजमाएं : लैक्मे सन एक्सपर्ट, न्यूट्रोजेना अल्ट्रा शियर ड्राई-टच सनब्लॉक
3. हर दूसरे दिन शैंपू : क्या कभी आपने अपना पुराना एल्बम पलटते हुए इस बात पर ध्यान दिया है कि आपकी दादी और नानी के बाल आपकी उम्र में कैसे और कितने स्वस्थ थे। आपके बाल अगर उतने स्वस्थ और अच्छे नहीं तो इसका सीधा कारण है प्रदूषण, जंक फूड और स्ट्रेस। इंटरनेशनल हेयर एक्सपर्ट जमाल हाम्मदी के मुताबिक भारतीय युवतियों की सबसे आम समस्या है बालों का रूखापन, क्योंकि हर दूसरी स्त्री कामकाजी है और चारों तरफ प्रदूषण का सामना, धूप का प्रकोप, काम का बोझ और स्ट्रेस का सामना करती है। साथ ही स्ट्रेस के कारण जंक फूड की तरफ रुझान बढ़ने लगता है। इन सबका सीधा असर बालों की सेहत पर पड़ता है। फैशन अपनाने के कारण स्ट्रेटनिंग, ब्लो-ड्राइंग, कलरिंग और केमिकल ट्रीटमेंट से गुजरती हैं, जिस कारण बालों से कुदरती मॉयस्चर निकल जाता है। ऐसे में बालों की खास देखभाल बहुत जरूरी है। इससे भी जरूरी है अपने बालों की किस्म के मुताबिक हफ्ते में तीन बार शैंपू करना। सबसे बड़ी बात यह कि स्त्री चाहे किसी भी उम्र की हो, मेकअप किया हो या नहीं, लेकिन जिस दिन शैंपू करती है उस दिन वह बेहद सुंदर दिखती है। इसलिए शैंपू करने में कोताही न बरतें। इसे आजमाएं: सनसिल्क ब्लैकशाइन विद आंवला पर्ल कॉम्प्लेक्स, डव इंटेंस डैमेज थेरेपी शैंपू एंड कंडिशनर
4. भरपूर नींद: रातभर तारे ही गिनती न रह जाएं। रोजाना समय पर सोने के लिए ठान लें और नियम बनाएं कि आप एक निश्चित समय पर सोएंगी। टिश्यू और सेल्स को रेजुवेनेट करने के लिए नींद बहुत जरूरी है। त्वचा को रेजुवेनेट करने के लिए रात में एक अच्छी नाइट क्रीम लगाएं। रेटिनॉल बेस्ड क्रीम चुनें जो पिग्मेंटेशन, पोर्स और बारीक लकीरों को कम करने में मदद करते हैं। साथ ही कोलेजन को बढ़ाते हैं।
इसे आजमाएं: न्यूट्रोजेना हेल्दी स्किन एंटी-रिंकल नाइट क्रीम, गार्नियर नाइट क्रीम
5. त्वचा को दमकने दें: डॉक्टर जमुना पई के मुताबिक एक्सफोलिएशन सबसे जरूरी है। प्रदूषण भरे वातावरण में डेड सेल्स की समस्या आम होती है। एक्सफोलिएट इस्तेमाल करने से त्वचा के मृत कोश भी निकल जाते हैं और त्वचा रेशम सी कोमल और चमकदार हो जाती है। डेड सेल्स को हटाने के लिए माइक्रोडर्माब्रेजन और ग्लाइकॉलिक पील्स ट्रीटमेंट करा सकती हैं।
इसे आजमाएं : न्यूट्रोजेना डीप क्लीन स्क्रब, वेजटेबल पील-ऑफ मास्क
6. सही शेप में हों आइब्रोज :
पार्लर में जब आप जाती हैं तो वहां हमेशा जूनियर ब्यूटीशियन ही आइब्रोज बनाने के लिए क्यों तैयार रहती है? आइब्रोज बहुत महत्वपूर्ण फीचर है। वह जैसी शेप बना देंगे आप वैसी ही दिखने लगेंगी। इनके साथ एक्सपेरिमेंट न करें। सीनियर ब्यूटीशियन से ही बनवाएं। आइब्रोज की शेप से पता चलता है कि आप गुस्सैल हैं, हंसमुख, खुशमिजाज, चतुर या सौम्य हैं। इसलिए परफेक्ट शेप रखें। यह ध्यान दें कि आपकी आइब्रोज आपकी आंखों की लाइन के पास से ही शुरू हों और आंखों के कोनों के बाहर तक खत्म हों। जब आपको लगे कि आपकी आइब्रोज की शेप बिगड़ रही है, लापरवाही न करें और थ्रेडिंग जरूर कर लें।
7. मेहंदी और ऑयल ट्रीटमेंट :
रेशमी बाल और चमकदार त्वचा हर स्त्री का गहना होते हैं। इसलिए हफ्ते में एक बार हॉट ऑयल मसाज बेहद जरूरी है। स्कैल्प में तेल जज्ब हो जाए इसलिए मसाज के बाद बालों में गर्म तौलिया लपेटें। मसाज के लिए कोकोनट ऑयल का ही इस्तेमाल करें। ऑलिव ऑयल बालों के लिए हेवी हो सकता है। इसके अलावा महीने में एक बार मेहंदी ट्रीटमेंट भी ले। मेहंदी पाउडर में कॉफी पाउडर और अंडे की जर्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं। वेजटेरियन लोग अंडे की जगह शहद का प्रयोग कर सकते हैं और अगर आप बालों में मेहंदी का रंग नहीं चढ़ाना चाहती हैं तो उससे पहले तेल लगाना न भूलें।
8. एक अच्छा हेयर कट :
जब कुछ समझ न आए तो एक अच्छा हेयर कट लें। लेकिन अपनी पर्सनैल्टी और चेहरे पर सूट करने वाला। प्रत्येक दो-चार माह में हेयरकट जरूरी है। बिखरे, उलझे, दो मुंहे, बेजान बाल आपके व्यक्तित्व के आकर्षण को खत्म कर देते हैं। एक अच्छा हेयरकट आपकी पर्सनैल्टी में वॉल्यूम भर देता है। अपने हेयर एक्सपर्ट की सलाह से ऐसा हेयरकट लें, जो आप पर सूट करे और आपको स्मार्ट बनाए।
9. लकीरों को करें बाय-बाय:
अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखकर आप असमय झुर्रियों से बच सकती हैं। अगर यह कल्पना नहीं कर सकतीं कि मॉयस्चर की कमी से आपकी त्वचा का क्या हाल हो सकता है तो एक फ्रेश ब्लैक ग्रेप को किशमिश का रूप लेते देख सकती हैं। मॉयस्चर की कमी और सूखने पर वही ताजा अंगूर सिकुड़ी हुई किशमिश में बदल जाता है। उसी तरह नमी की कमी के कारण त्वचा भी सिकुड़ सकती है। बेजान, रूखी हो सकती है। बेहतर होगा कि ऑयल फ्री मॉयस्चराइजर हमेशा अपने साथ रखें। जब भी त्वचा रूखी लगे थोड़ा सा मॉयस्चराइजर जरूर लगाएं।
इसे आजमाएं: निविया बॉडी मॉयस्चराइजिंग लोशन
10. सेहत का रखें खयाल:
स्वास्थ्य सही हो तो सौंदर्य दोगुना हो जाता है। स्वास्थ्य तभी सही रह सकता है जब आप अपना खयाल रखें। सही वक्त पर सही, संतुलित एवं पौष्टिक आहार लें। हफ्ते में कम से कम 5 बार 30 से 40 मिनट तक एक्सरसाइज करें। वजन पर नियंत्रण रखने के लिए जंक फूड, ऑयली चीजें और मिर्च मसालों से दूर रहें। एक्सरसाइज से रक्त संचार बढ़ता है और चेहरे पर ग्लो आता है।
तो स्मार्ट गर्ल बनने के लिए थोड़ी मेहनत करनी होगी। आज ही और अभी से..।

रहें फॉरेवर यंग..

forever young
रहें फॉरेवर यंग..
एक उम्र के बाद चेहरे पर उम्र की झुर्रियां दिखने लगती हैं। खुद को बढ़ती उम्र में खूबसूरत बनाए रखना एक चुनौती है, जिसका सामना कर पाना मुश्किल होता है। माना कि खूबसूरती दिल की होती है, लेकिन बढ़ती उम्र और झाइयों से आत्मविश्वास कम होता है। इसलिए चेहरे की रौनक बरकरार रखने के लिए थोड़ी-बहुत मशक्कत करने में कोई हर्ज नहीं है। महिलाएं बढ़ती उम्र की कुंठा से बचने के लिए बोटॉक्स प्रयोग करने लगती हैं। यदि आप बोटॉक्स से बचना चाहती हैं तो कुछ आसान से नुसखे आजमाकर बढ़ती उम्र में भी आकर्षक दिख सकती हैं।
माइक्रोडर्मा एब्रेजन
क्लिनिकल माइक्रोडर्मा एब्रेजन के जरिये डॉक्टर्स त्वचा के गढ्ढंों को मिटाकर उसे मुलायम बना सकते हैं। यह प्रक्रिया फेशियल की तरह होती है, जिसमें डॉक्टर या सौंदर्य विशेषज्ञ त्वचा पर छोटे-छोटे सफेद कणों से ट्रीटमेंट करता है। इस ट्रीटमेंट को कुछ सिटिंग्स में लेना पड़ता है, लेकिन यह असरदार साबित होता है। इससे आपके चेहरे की लकीरों के अलावा एक्ने की समस्या से भी छुटकारा मिलता है। आजकल बाजार में डू इट योरसेल्फ माइक्रोडर्मा एब्रेजन किट्स भी मौजूद हैं जिससे आसानी से घर में ही स्किन का ट्रीटमेंट कर सकती हैं।
हेयर स्टाइलिंग
सिर्फ चेहरे की झुर्रियां ही नहीं, हेयर स्टाइल में भी बदलाव करके आप खुद को चिरयुवा बना सकती हैं। सौंदर्या विशेषज्ञा मीनाक्षी दत्ता कहती हैं, बरसों पुरानी हेयर स्टाइल से खुद को आजाद करके किसी अच्छे हेयर स्टाइलिस्ट से अपने बालों का लुक चेंज करवाएं। एक ट्रेंडी हेयरकट आपकी उम्र घटाने में सबसे ज्यादा मददगार होता है। अगर आप अपने बालों की लेंथ नहीं कम करना चाहती तो लेयरिंग और बाउंस ट्राई करें।
फ्रेग्रेंस
एक सर्वे की मानें तो पुरुषों को पिंक ग्रेपफ्रूट वाला परफ्यूम प्रयोग करने वाली स्त्रियां ज्यादा पसंद हैं। सर्वे में पुरुषों ने इसकी वजह का भी ख़्ाुलासा किया। सर्वे के अनुसार पिंक ग्रेपफ्रूट की स्मेल औरतों की उम्र को लगभग 6 वर्ष तक कम कर देती है। यानी आपके पास से मिलने वाली यंग वाइब आपको यंग दिखाने के लिए काफी है।
मेकअप
बढ़ती उम्र में मेकअप की भूमिका और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इस उम्र की स्त्रियां कई बार सिर्फलिपस्टिक लगाकर काम चला लेती हैं, लेकिन इससे बुरा आपके लिए कुछ नहीं है। सि़र्फ लिपस्टिक से आपकी उम्र ज्यादा दिखती है। मीनाक्षी कहती हैं, उम्र छिपाने के लिए सही मेकअप करना बेहद जरूरी है। मॉयस्चराइजर के बाद चेहरे की लकीरों को छिपाने के लिए प्राइमर का प्रयोग करें। मेकअप के लिए ट्रेंडी शेड्स के बजाय ऐसे रंग चुनें जो आपके स्किन टोन को सूट करें। गलत रंगों की लिपस्टिक्स से बचें। ज्यादा बोल्ड शेड्स आपको सूट नहीं करेंगे, इसलिए थोड़े माइल्ड शेड्स का चुनाव करें। इसके अलावा क्रीमी ब्लश और शैडोज का प्रयोग करें। उम्र बढ़ने के साथ आपकी त्वचा नमी खोती जाती है। इसलिए क्रीमी ब्लश और शैडोज त्वचा में पूरी तरह मिक्स हो जाएंगे। मेकअप करते समय आंखों को अच्छी तरह डिफाइन करना न भूलें। इससे आंखें खूबसूरत दिखेंगी। बढ़ती उम्र के साथ बॉडी पोस्चर ढलता है। इसका ध्यान रखें और अपने शरीर को सीधा रखने की कोशिश करें।

Bell-shaped gowns make a splash at Cannes


Bell-shaped gowns make a splash at Cannes
Bell-shaped gowns make a splash at Cannes

This is the kind of dress that brides wear on their wedding day
.

While Cannes was mainly about plunging necklines and thigh-high slits, the glitterati has also brought bell-shaped ball gowns back into the spotlight. In fact, ball gowns have been the choice for every occasion from prom nights to fairy-tale weddings. That's because it is an aspirational dress. It is associated with fairy tales and romance. With an immediately recognisable bell-shaped long skirt, ball gowns are now a part of pop culture and red carpet events as well. Check out how many Indian and international stars graced the red carpet at Cannes in this fashion.

Hadewych Minis
Dutch actress Hadewych Minis posed in a white bell-shaped gown as she arrived for the screening of her film, Borgman.

Mallika Sherawat
It was time to notice Mallika Sherawat as she stepped on the red carpet at the screening of Inside Llewyn Davis. While she went unnoticed on Day 1, the second day made her look classy and 'just right' for the event in her grey and black coloured gown that was accessorised with diamond jewellery. Unlike her bold and revealing outfits, the gown had a lot of volume and the lace made her look gorgeous as she posed for the shutterbugs.

Zhang Yuqi 
Chinese actress Zhang Yuqi's Spring 2013 couture gown — by a Russian designer in a shade of green — had a deep, plunging neckline and looked like a prom dress. The pea-green, off-shoulder gown was styled with marcel waves and it made her look stunning.

Julianne Moore
Most eyes were on the large lilac coloured dress with black strapless detailing that Julianne Mooresported. While her high heels seemed uncomfortable, the dress made her look like a princess.

Nicole Kidman
Dressed in a white ensemble, jury member Nicole Kidman stuck to a designer strapless dress that she decided to flaunt at the opening ceremony of Cannes. The floral embroidered dress reminded one of a white and floral wedding dress. Nicole outshone everyone with this Spring 2013 couture dress.

Sonam Kapoor
Bollywood actress Sonam Kapoor spelt confidence, femininity and class when she stepped out in a voluminous, white, floral, bell-shaped gown. The India-inspired ball gown looked splendid on the young actress who had stepped on the red carpet to attend a premiere
.

fashion and beauty tips http://rarepiccollections.blogspot.com/20

Keep it stylish this monsoon

Keep it stylish this monsoon
Keep it stylish this monsoon
The monsoons are well and truly upon us, which means it's time to spruce up your wardrobe. 

But we're not talking about going through a complete wardrobe overhaul. In fact, you can be monsoon-ready in a stylish way just by making some small changes to your wardrobe.
The monsoon doesn't mean that you have to wear only brown, grey and black. You can still wear colourful summer outfits with a transparent raincoat, which will keep you dry and let you show off your colourful outfits.
Shoes are very important during the rains. Avoid wearing anything made out of leather as they tend to get spoilt. When damp, such shoes also get white spots. Sandals are the best for the rains, but make sure you invest in some rubber flip-flops that are colourful and fashionable.
Pick up fashionable umbrellas that are either transparent or available in neon colours.
Wear darker shades when it comes to bottoms, because light-coloured bottoms will get wet and dirty. Also, try to keep the fabric as light as possible so that it can dry quickly. Avoid wearing denims or something that might bleed colour.
Carry totes that are printed and colourful. Avoid leather bags.
Always carry a spare set of clothes in your bag, preferably something light and that you can change into easily in case you get wet in the rain

परफेक्ट एक्सेसरीज

परफेक्ट एक्सेसरीज
इसमें कोई शक नहीं कि पहनावे से झलकता है हमारा व्यक्तित्व। इस ओर ध्यान देना जरूरी है, पर इसके साथ एक्सेसरीज भी समान रूप से मायने रखती हैं। फैशन और अवसर के अनुरूप एक्सेसरीज के चयन से आप जोड़ सकती हैं व्यक्तित्व में अनूठा आकर्षण
स्टड्स
खूबसूरत डिजाइन में सिंगल डायमंड स्टडेड ईयरिंग्स देते हैं नीट लुक। आप चाहें तो दूसरी डिजाइन में अपनी पसंद के टॉप्स खरीद भी सकती हैं। अगर आप ऐसे ईयरिंग्स के कई पेयर नहीं खरीदना चाहती हैं तो न्यूट्रल कलर स्टोन्स के खूबसूरत स्टड्स खरीदें।
सनग्लासेज
ये सिर्फ आपकी आंखों को सूर्य की हानिकारक किरणों से ही नहीं बचाते, बल्कि स्टाइलिश दिखने के लिए लिहाज से भी इसका इस्तेमाल है परफेक्ट। इन दिनों चलन में हैं डबल शेडेड सन ग्लासेज। टर्टल शेल फ्रेम्स में डबल शेडेड ग्लासेज काफी स्टाइलिश लुक देते हैं।
शैंडेलियर ईयरिंग्स
इससे आपके कूल लुक में जुड़ता है जबर्दस्त आकर्षण। टू टियर या थ्री टियर में लटकन स्टाइल शैंडेलियर ईयरिंग्स परफेक्ट लगते हैं। यहां इस बात का ख्याल रखें कि ये ईयरिंग्स बहुत ज्यादा भड़कीले न हों।
लंबी चेन
पहनावा इंडियन हो या वेस्टर्न, उसके साथ परफेक्ट एक्सेसरी है लंबी चेन। मोती, स्टोन्स, गोल्ड या फिर किसी अन्य मेटल की लंबी माला या चेन आप अपनी पसंद से चुन सकती हैं। यह न सिर्फ हर पहनावे के साथ जंचती है, बल्कि इसे आप कई प्रकार से धारण कर सकती हैं। गले में इसे आप सिंगल या डबल करके डाल सकती हैं। चाहें तो ब्रेसलेट की भांति हाथ में पहन सकती हैं। हर तरह से यह खूबसूरत लगेगी।
कॉकटेल रिंग
कुछ परिधान ऐसे होते हैं, जिनके साथ भारी नेकलेस या ईयरिंग्स की जरूरत नहीं होती। सिर्फ एक कॉकटेल रिंग ही काफी होती है। स्टोन स्टडेड ओवरसाइज खूबसूरत रिंग जब आपकी अंगुली में होगी तो सबका ध्यान सिर्फ उसी ओर होगा।
हैंडबैग
ओवरसाइज हैंड बैग होना भी है बेहद जरूरी। अक्सर हमें पहले से पता नहीं होता और अचानक कहीं जाने का प्रोग्राम बन जाता है। ऐसे में अगर आपके पास बड़ा हैंड बैग होगा तो उसमें जरूरत का सारा सामान, जैसे बुक, मेकअप पाउच, छोटा टॉवल इत्यादि रखकर साथ कैरी कर सकती हैं। ब्लैक, ब्राउन या किसी अन्य न्यूट्रल शेड में हैंड बैग खरीदें, जो सभी के साथ मैच कर सके।
रिस्ट वॉच
आजकल फैशन है दो टोन वाली रिस्ट वॉच का। यह रिस्ट वॉच अगर ओवरसाइज हो तो और भी बेहतर है। स्टोन्स स्टडेड, मेटल या लेदर के स्ट्रैप वाली रिस्ट वॉच में से आप अपनी पसंद के अनुरूप रिस्ट वॉच चुन सकती हैं, पर इसे अपने एक्सेसरीज कलेक्शन में अवश्य शामिल करें।
बूट्स
इसमें मौजूद हैं ढेरों डिजाइन्स। लांग बूट, शॉर्ट बूट्स, फर या हील वाले बूट्स में से आप क्या चाहती हैं, यह खुद तय करें। जब कभी फुटवेयर को लेकर संशय हो तो निश्चिंत होकर इन्हें धारण कर सकती है। हर पहनावे के साथ ये बूट्स जंचेंगे।
स्टिलटोज
स्मार्ट स्टिलटोज के बगैर आपका वार्डरोब अधूरा है। ब्लैक या न्यूड शेड्स में स्टिलटोज का एक पेयर अवश्य खरीदें, जो आपके सभी भारतीय और वेस्टर्न पहनावे के साथ मैच कर जाएंगे। चूंकि इनमें पतली हील होती है, इसलिए इन्हें पहनते समय सावधानी बरतनी चाहिए। एक बार आपको इन्हें पहनने की प्रैक्टिस हो गयी, फिर चिंता की कोई बात नहीं।
वेज हील
आप हील पहनने की चाह रखती हैं, पर अपने पांवों को जरा भी तकलीफ नहीं देना चाहती तो आपके लिए बेस्ट हैं वेज हील। ये इतनी आरामदायक होती है कि आपको यह महसूस ही नहींहोगा कि आपने हील पहन रखी है।
क्लच
पार्टी या अन्य किसी खास मौके के लिए तैयार हो रही हैं तो एक्सेसरी के तौर पर हाथ में क्लच बैग लेना न भूलें। यदि आप बहुत अधिक क्लच बैग खरीदने में रुचि नहीं रखती हैं तो भी न्यूट्रल शेड में कम से कम एक क्लच तो आपके पास होना ही चाहिए, ताकि उसे आप मैच कर सकें किसी भी ड्रेस के संग।

Friday 14 June 2013

Experiment with nail art, piercing


v
Experiment with nail art, piercing
Experiment with nail art, piercing (Thinkstock photos/Getty Images)

Experts say summer is a good time for nail care, so how about adding some jazz to them with stylish tattoos, nail art or nail piercing this season?


Nails become weak during summer, and they require special attention during this time, according to experts. So apply olive oil on a daily basis to protect nails from damage or go for nailmanicure and nail spa often.

Smriti, owner of Delhi-based The Nail Lounge, shares a few interesting tips to make your nails look stylish and attractive.

Nail Art: One can go for different types of nail art like needle nail art, stamping art, acrylic nail art, marble nail art and permanent nail art. It is pocket-friendly too as it starts from Rs.200 and goes up to Rs.1,500.

Nail Extensions: If you have short nails, then you can opt for advanced nail extensions too. It includes artificial nail extensions in acrylic, UV gel or colour gel. It will cost you anything between Rs.400 and Rs.2,800.

Nail Piercing: If you want to give your nails a bold look, go for this. It won't cost you more than Rs.200. Artistes do nail piercing very carefully using precision drills. Also, there's no need to take any kind of precaution as in the case of body piercing.

Nail Care: The expert says one can opt for different kind of nail care options available like nail filing and French manicure. Nail filing includes basic cleaning and giving desired shape to the nails and nail paint application. A French manicure will give you white nail tips. You can avail these services in an affordable price range of Rs.100 to Rs.300.

Nail Tattoos: If you want a glamorous look, go for nail accessories like 3D nail look stickers, glitters, feathers and Rhinestone, as well as those made in UV gel and colour gel
.

Thursday 13 June 2013

बो ने किया बोल्ड

बो ने किया बोल्ड
इन दिनों फीमेल फैशन का हिस्सा है बो। फैशन विशेषज्ञों की राय में बो का स्टाइल प्लेफुल एटीट्यूड के साथ ही स्त्री के व्यक्तित्व में समाई सौम्यता और कोमलता का अहसास भी जगाता है। जब इतना कुछ जुड़ा है इसके साथ तो क्यों न आप भी करें बो को अपनी ड्रेस व स्टाइल में शामिल। ड्रेस की डिजाइन में बो अटैच है तो अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं, पर अगर ऐसा नहीं है, तब भी कोई बात नहीं। आप अलग से सैश को कमर में रैप करते हुए बो बना सकती हैं। यदि ऐसी ड्रेस पहन रही हैं, जिसके साथ स्टोल भी है तो उसमें भी नॉट लगाकर बो बनाते हुए गले में डाल सकती हैं। अगर आपका पहनावा साड़ी है तो उसके ब्लाउज में पीछे की ओर बो लगवा सकती हैं। यह तो थी पहनावे की बात। एक्सेसरीज के मामले में भी बो की डिजाइन काफी लोकप्रिय है। फुटवेयर, हेयर क्लिप, ईयरिंग्स, रिंग, नेकलेस से लेकर हैंड बैग और क्लच तक में छाया है बो का जादू। हां, इस संबंध में एक बात का ध्यान रखना चाहिए, बो का स्टाइल ओवर न हो जाए। एक बार में सिर्फ एक या अधिकतम दो बो ही आपके टोटल गेटअप में शामिल होने चाहिए। बो अच्छा लगता है, पर इसकी अधिकता स्टाइल को खराब भी कर सकती है

त्वचा को ताजगी देने वाले नायाब फेसपैक

Face pack to add freshness to your skin
त्वचा को ताजगी देने वाले नायाब फेसपैक
चेहरे की चमक और सौंदर्य अधिक समय तक कायम रहे, इसके लिए उसकी कुदरती देखभाल बहुत जरूरी है। फिर कुदरत ने हमें ऐसे अनमोल उपहार भी तो दिए है जिनके उपयोग से न सिर्फ रंगत में निखार आता है, बल्कि त्वचा कोमल, साफ-सुथरी और चमकदार हो जाती है। अगर शुरू से ही आप नियमित रूप से त्वचा की देखभाल करे तो आपकी त्वचा लंबे समय तक स्वस्थ और खूबसूरत बनी रह सकती है। उसमें कसाव और लचीलापन भी बरकरार रह सकता है।
प्रकृति ने हमें तमाम ऐसी चीजें उपहार में दी है जिनके सही उपयोग से हमारी त्वचा लंबे समय तक युवा, आकर्षक और तरोताजा बनी रह सकती है। इस बार सखी कुछ ऐसे ही चुनिंदा प्रकृतिप्रदत्त फेसपैक सौंदर्य बढ़ाने के लिए लाई है, जिन्हे अपनाकर आप वाकई लाजवाब और सुंदर नजर आएंगी, वह भी कुदरती तौर पर।
क्यूकम्बर पैक
1.1/2 छिला हुआ खीरा
2. 1 टी स्पून मिल्क पाउडर
3.1 टी स्पून नारियल पानी
4. 2 टेबल स्पून खरबूजे का गूदा
सभी को मिक्सी में डालकर खूब अच्छी तरह पेस्ट बना लें। चेहरे और गर्दन में लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर हलका-सा मलकर छुड़ाएं। यह पैक आपको दिनभर के लिए तरोताजा कर देगा और ठंडक भरा एहसास देगा।
1.1/2 कसा हुआ खीरा
2. 1 टी स्पून शहद
3. 2 टेबल स्पून दूध
4.1 बूंद पिपरमिंट ऑयल
5. 1 टी स्पून ठंडा पानी
सभी सामग्री को एकसाथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी चेहरा साफ कर लें। फिर चेहरे पर मॉयस्चराइजर लगाएं। त्वचा की नमी बरकरार रखने के लिए हर मौसम में मॉयस्चराइजर लगाना जरूरी होता है। यह पैक त्वचा को मुलायम बनाता है और उसे पोषण देने के साथ ही ताजगी प्रदान करता है। गर्मियों में यह फेसपैक हर प्रकार की त्वचा के लिए आदर्श है।
त्वचा की रंगत बनाए रखने के लिए
1. 1/2 कप लैनोलिन
2.1 कप ताजा कटा हुआ लैटयूज
3. 2 बूंद आपका मनपसंद परफ्यूम
लैनोलिन को शीशे के ग्लास में डालें और एक पैन में खूब गर्म पानी भरकर ग्लास को रखें ताकि लैनोलिन पूरी तरह से पिघल जाए। फिर उसमें कटे हुए लैंटयूज के पत्ते डालकर चलाएं और गर्म रखें। पानी से ग्लास हटाकर ठंडा करे फिर लकड़ी के चम्मच से खूब अच्छी तरह फेंटे। जब ठंडा हो जाए तब चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद चेहरा धो लें। लैटयूज एक बेहतर स्किन रिफाइनर है। यह त्वचा को पोषण भी देता है और कांतिमय भी बनाए रखता है।
1.1 टुकड़ा पका पपीता
पपीते को मसल कर चेहरे पर लगाएं। आंखों का हिस्सा छोड़कर लगाएं। 10-15 मिनट बाद ताजे पानी से चेहरा साफ करे। ऐसा हफ्ते में दो बार करे। यह त्वचा को ताजगी प्रदान करेगा और लंबे समय तक युवा बनाए रखेगा।
1. 1/2 कप ताजा स्ट्रॉबेरी 2.1 टेबल स्पून ओटमील
स्ट्राबेरी को मसलकर पेस्ट बना लें फिर उसमें ओटमील मिलाएं। आंखों के आसपास का हिस्सा छोड़कर चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद चेहरा साफ कर लें। चेहरे की रंगत बढ़ाने के लिए स्त्रियां बरसों से स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल करती रही है।
एंटी रिंकल क्रीम
1. 50 ग्राम शुद्ध शहद
2. 25 ग्राम व्हाइट वैक्स
3. 50 ग्राम क्रश्ड व्हाइट लिली
4. 50 ग्राम प्याज का रस सभी सामग्री को किसी नॉन मेटैलिक कंटेनर में डालकर धीमी आंच पर पकाएं। अच्छी तरह चलाएं जब तक कि वैक्स पिघल न जाए। ठंडा करें और अच्छी तरह मिलाएं। चेहरे और गर्दन पर नीचे से ऊपर की दिशा में हाथ को घुमाते हुए लगाएं।
एंटी रिंकल फेशियल मास्क ,
1. 4 अंडों सफेदी
2. 8 ग्राम आमंड ऑयल
3. 25 मिली. गुलाबजल
4.12 ग्राम चंदन पाउडर
अंडे की सफेदी को फेंटकर एक नॉन मेटैलिक पैन में डालें और फिर उसमें गुलाबजल मिलाकर 1/2 मिनट के लिए उबालें फिर उसमें आमंड ऑयल, चंदन पाउडर मिलाकर खूब अच्छी तरह ब्लेंड करे और बोतल में भर लें। जरूरत भर निकालकर चेहरे पर मास्क की तरह लगाएं और सूखने पर ऊपर से नीचे की दिशा में निकालें। ताजे पानी से साफकरके मॉयस्चराइजर लगाएं।
त्वचा में कसाव लाने के लिए
1.1 अंडे की सफेदी
2. 1 टेबल स्पून शहद
अंडे की सफेदी को खूब अच्छी तरह फेंटकर उसमें शहद मिलाएं। फिर आंखों के आसपास का हिस्सा छोड़कर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। दस मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। फिर इसका चमत्कार देखें, त्वचा कसाव के साथ-साथ प्राकृतिक चमक आ जाएगी। दूर से ही आपकी त्वचा स्वस्थ नजर आएगी।
1. 2 टेबल स्पून मिल्क
2.1 नींबू का रस
3.1 टेबल स्पून ब्रैंडी
सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं। कॉटन वूल की सहायता चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
1.1/2 कप पाउडर मिल्क
2.1 टेबल स्पून गर्म पानी
3. 3/4 टेबल स्पून दूध
सभी सामग्री मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे शेविंग ब्रश से चेहरे व गर्दन पर हलके हाथों से तब तक मलते हुए लगाएं जब तक कि त्वचा गुलाबी न ऩजर आने लगे। हलके गर्म पानी से चेहरा सा़फ करे। दोबारा लगाएं और 5-10 मिनट बाद फिर से गुनगुने पानी से धोकर ठंडे पानी से धोएं।
1. 3 टेबल स्पून दरदरी बार्ली
2. 1 टी स्पून शहद
3.1 अंडे की सफेदी
सभी सामग्री को एकसाथ अच्छी तरह मिलाएं। फिर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। बार्ली त्वचा को ठंडक प्रदान करती है और शहद त्वचा में कसाव लाता और धूप से त्वचा को सुरक्षा प्रदान करने में मदद करता है।
क्लींजिंग मास्क
1. 2 टेबल स्पून ओटमील
2.बटर मिल्क या खीरा का जूस सभी सामग्री मिलाकर आंखों के आसपास का हिस्सा छोड़कर चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

जंक जूइॅल्रि का जलवा

जंक जूइॅल्रि का जलवा
चंकी ब्रेसलेट, फंकी ईयरिंग्स, कलरफुल स्टोन्स वाले नेकलेस और बड़े मेटैलिक पेंडेंट इत्यादि आजकल हैं युवतियों की पसंद। हो, भी क्यों न, इनका अंदाज जो इतना निराला है। सोने चांदी की जूइॅल्रि की भांति ये बेहद कीमती तो नहीं होती, पर इन्हें पहनने से बढ़ जाती है पहनावे की शान। यही वजह है कि जंक जूइॅल्रि को कॉस्ट्यूम जूइॅल्रि भी कहा जाता है। तभी तो शैनल, डियोर जैसे बड़े फैशन घरानों ने भी अपने स्टोर्स में उतारी है फंकी जंक जूइॅल्रि। वैसे इसकी शुरुआत हुई थी 19वीं सदी से। बेशकीमती स्टोन्स की जूइॅल्रि महंगी होने के कारण सीमित आय के लोगों के लिए उन्हें खरीदना था मुश्किल, तभी कारीगरों ने पेश किया जंक जूइॅल्रि का विकल्प। भले ही ये जूइॅल्रि सस्ती थी, पर इसका आकर्षण अधिक था। यही वजह रही कि बड़े फैशन हाउस भी इसके निर्माण में आगे आए और एलिजाबेथ टेलर और ऑद्रे हैपबर्न जैसी हॉलीवुड अभिनेत्रियों ने बनाया इन्हें अपना स्टाइल स्टेटमेंट। फैशन विशेषज्ञों की मानें तो यह जंक जूइॅल्रि परिभाषित करती है आपके व्यक्तित्व की स्मार्टनेस को।