more

Wednesday 12 June 2013

मैसेज टी-श‌र्ट्स

मैसेज टी-श‌र्ट्स
समर सीजन में कॉटन टी-श‌र्ट्स सबसे कूल फैशन स्टाइल होती है और इनमे यदि मैसेज टी-शर्ट पहनी जाए तो कहना ही क्या? इन दिनों ग‌र्ल्स के बीच खूब लोकप्रिय हो रही हैं मैसेज टी-शर्ट।
सहजता से मिले संदेश
फैशन डिजाइनर सारिका अग्रवाल कहती है, ''इन्हे पहनकर आप दिल की बात को आसानी से दूसरों तक पहुंचा सकती है। यही वजह है कि मैसेज लिखी टी-श‌र्ट्स लेटेस्ट स्टाइल स्टेटमेन्ट बन रही हैं। इन टी-शर्ट्स की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। किसी संदेश को सब तक पहुँचाने का बहुत ही आसान तरीका है ये टी-शर्ट्स।''
दिल तक पहुचती है बात
स्वरूप नगर स्थित एनआईएफडी फैशन डिजाइनिंग इंस्टीटयूट के निदेशक फैशन डिजाइनर विनय बहल बताते है, ''इन स्पोर्टी टी-शर्ट्स पर कोई कैची मैसेज या स्लोगन लिखा रहता है। इन दो-चार शब्दों में कही गई बात दिल को छू जाती है और यह सबका ध्यान आकर्षित करने में भी कामयाब रहती हैं। ये मैसेज रोमाटिक होने के साथ ही सामाजिक मुद्दों पर चुटीली कॉमेडी भी करते है।''
पता चलता है मूड का
आपकी टी-शर्ट का मैसेज आपके व्यक्तित्व को दर्शाता है। आप भी अपनी बात टी-शर्ट को अपनी आवाज बनाकर कह सकती है। टी-शर्ट पर लिखे संदेश आईएम जीनियस, डोंट ड्रिंक माई ब्लड, आईएम इंटैलीजेंट, लुक मी, प्लीज कीप डिसटेस, फालो मी आन फेसबुक, लाइक माई स्टेटस आदि आपकी पंसद और मिजाज को दर्शाते है। कॉलेज गोइंग मनीषा मिश्रा कहती है, ''अपने व्यक्तित्व और मिजाज को जताने का बढि़या माध्यम होती है यह टी-शर्ट। जो बात आप सीधे किसी से नहीं कह सकतीं, वो बात इनमें लिखे संदेश और स्लोगन कह जाते है।''

No comments:

Post a Comment