more

Tuesday, 11 June 2013

परफेक्ट पार्टी वेयर

परफेक्ट पार्टी वेयर
 एक बार फिर जोरदार तरीके से शुरू हो गया है शादी-ब्याह का सीजन। ऐसी पार्टियों में तो खूबसूरत भव्य परिधान ही भाते हैं, पर यहां समस्या है गर्मी का मौसम। इतनी गर्मी में बनारसी या सिल्क की साड़ी पहनना मुश्किल है। ऐसे में उपाय है नेट की साड़ी। ये इतनी हल्की होती है कि आपको गर्मी नहीं महसूस होगी, वहींआप पा सकती हैं इसमें पार्टी के लिए परफेक्ट लुक। मनपसंद रंग में नेट की साड़ी चुनें और उसे भव्यता देने के लिए उस पर लगवाएं खूबसूरत काम से सजा वेलवेट का बॉर्डर। इस साड़ी के साथ आप वेलवेट और नेट के कांबिनेशन वाला ब्लाउज मैच कर सकती हैं। नेट की साड़ी की खास बात है कि आप उसे इस तरह ड्रेप करें कि एक भव्य आउटफिट का लुक मिले। थोड़ा बोल्ड होना है या कुछ डिफरेंट स्टाइल चाहिए तो साड़ी से मैचिंग के बजाय कंट्रास्ट कलर में सिलवाएं सैटिन का पेटीकोट। इस तरह पारंपरिक साड़ी भी देगी आपको ट्रेंडी लुक। वहीं बाद में आप मैचिंग के पेटीकोट के साथ इसी साड़ी को पारंपरिक अंदाज में भी पहन सकती हैं। है न मौसम के अनुकूल ड्रेसिंग का ये कमाल का आइडिया।

No comments:

Post a Comment