ग्लैमरस ग्लैडिएटर
गर्मी की शुरुआत के साथ फुटवेयर का भी बदल गया है स्टाइल। आजकल फैशन में हैं ग्लैडिएटर सैंडिल। वैसे ग्लैडिएटर सैंडिल इससे पहले भी फैशन में रही हैं, पर इस बार इनका अंदाज कुछ हटकर है। इन दिनों युवतियों को भा रहे हैं नी हाई ग्लैडिएटर फुटवेयर। यदि आपकी आदत नहीं है तो इन्हें कैरी करना कुछ मुश्किल लग सकता है, पर अगर समझ-बूझ से काम लेंगी तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं महसूस होगा। इन्हें पहनने का तरीका है कि इनके स्ट्रैप को बहुत अधिक कसकर न बांधें। बाजार में आपको ऐसी ग्लैडिएटर फुटवेयर भी मिल जाएंगी, जिनके स्ट्रैप इस प्रकार जोड़कर पहने जाते हैं कि लगता है वह कंप्लीट फुटवेयर हैं। इनमें रंगों की भी कोई कमी नहीं। ब्लैक, ब्राउन और विभिन्न पेस्टल शेड्स के अलावा फ्लोरल, एनीमल प्रिंट और ब्लू कलर में उपलब्ध है ग्लैडिएटर फुटवेयर की व्यापक रेंज। गोल्डन और सिल्वर कलर में भी ये फुटवेयर खूब पसंद की जा रही हैं। उपरोक्त में से ग्लैडिएटर फुटवेयर का कोई भी कलर चुनें, पर उनमें एक बात कॉमन है कि वे सभी देती हैं बोल्ड व स्टाइलिश लुक।
No comments:
Post a Comment