more

Thursday, 13 June 2013

बो ने किया बोल्ड

बो ने किया बोल्ड
इन दिनों फीमेल फैशन का हिस्सा है बो। फैशन विशेषज्ञों की राय में बो का स्टाइल प्लेफुल एटीट्यूड के साथ ही स्त्री के व्यक्तित्व में समाई सौम्यता और कोमलता का अहसास भी जगाता है। जब इतना कुछ जुड़ा है इसके साथ तो क्यों न आप भी करें बो को अपनी ड्रेस व स्टाइल में शामिल। ड्रेस की डिजाइन में बो अटैच है तो अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं, पर अगर ऐसा नहीं है, तब भी कोई बात नहीं। आप अलग से सैश को कमर में रैप करते हुए बो बना सकती हैं। यदि ऐसी ड्रेस पहन रही हैं, जिसके साथ स्टोल भी है तो उसमें भी नॉट लगाकर बो बनाते हुए गले में डाल सकती हैं। अगर आपका पहनावा साड़ी है तो उसके ब्लाउज में पीछे की ओर बो लगवा सकती हैं। यह तो थी पहनावे की बात। एक्सेसरीज के मामले में भी बो की डिजाइन काफी लोकप्रिय है। फुटवेयर, हेयर क्लिप, ईयरिंग्स, रिंग, नेकलेस से लेकर हैंड बैग और क्लच तक में छाया है बो का जादू। हां, इस संबंध में एक बात का ध्यान रखना चाहिए, बो का स्टाइल ओवर न हो जाए। एक बार में सिर्फ एक या अधिकतम दो बो ही आपके टोटल गेटअप में शामिल होने चाहिए। बो अच्छा लगता है, पर इसकी अधिकता स्टाइल को खराब भी कर सकती है

No comments:

Post a Comment