फैशन में खिला अनारकली
शादियों के इस सीजन में हिट है अनारकली। इसे आजमाकर गर्ल्स पा सकती है स्टाइलिश लुक, कैसा हो अनारकली का चयन बता रही है कानपुर की कुछ फैशन एक्सपर्ट..
बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर कॉलेज गोइंग गर्ल्स तक को इन दिनों खूब रास आ रहा है अनारकली। बॉलीवुड का अवॉर्ड फंक्शन हो या कॉलेज का इवेंट, गर्ल्स से लेकर युवतियां तक दिखती है फैशन के इस रंग में।
लंबी हैं तो नो टेशन
अगर आप लंबी हैं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। अनारकली लंबी लड़कियों पर खूब फबता है। फैसकॉस फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट की एक्सपर्ट रंजना पांडेय कहती है, ''अनारकली में लंबाई बढ़ी हुई नजर आती है लेकिन अगर आप अपनी हाइट छिपाना चाहती है तो कॉन्ट्रास्ट कलर यूज कर सकती हैं। इसमें भी आप एंपायर लाइन या वेस्ट लाइन वाले अनारकली को प्राथमिकता में रखें।''
हाइट कम, कैसा गम
अगर आपकी हाइट कम है, तो अनारकली सूट सोच-समझ कर चुनें। धनकुट्टी स्थित श्रीकृष्णा बुटीक की फैशन डिजाइनर सारिका अग्रवाल बताती है, ''छोटी हाइट की गर्ल्स को मॉडरेट फ्लेयर्स वाला अनारकली कैरी करना चाहिए। अच्छा रहेगा अगर आप लाइट फैब्रिक को प्रिफर करेगी। इससे आपकी हाइट थोड़ी ज्यादा लगेगी और आप गॉर्जियस भी दिखेंगी।''
दुबली-पतली हैं परफेक्ट
यूआईडी की फैशन डिजाइनर रुचि रोहतगी कहती है, ''अगर आप दुबली-पतली हैं तो हर तरह की अनारकली ड्रेस आप पर फबेगी और परफेक्ट लुक आएगा। आप सारे स्टाइल के अनारकली ट्राय कर सकती हैं। इसके साथ ही आपको कलर्स और फैब्रिक के बारे में भी अधिक सोचना नहीं पड़ेगा।''
मोटी है तो भी आजमाएं
फैशन डिजाइनर निहारिका त्रिपाठी बताती है, ''धारणा है कि गोल-मटोल और मोटे लोगों पर अनारकली अच्छा नहीं लगता लेकिन ऐसा नहीं है। प्लम्पी बॉडी पर अनारकली खूब जंचता है। आप अनारकली को स्टाइलिश कली के साथ डिजाइन करवा सकती हैं। कलिया बॉडी के अपर पार्ट से शुरू हो जानी चाहिए न कि कमर से। इससे दो फायदे होते हैं, पहला तो यह कि इससे आपके लंबे होने का अहसास होगा और दूसरा मोटापा भी छिप जाएगा।'
No comments:
Post a Comment