स्मार्ट एंड स्टाइलिश कोट
सर्दी के मौसम में अक्सर लोगों को यह शिकायत रहती है कि स्वेटर के कारण उनका स्टाइलिश पहनावा दब जाता है, पर यह सिर्फ आपकी चॉइस और नजरिए की बात है। सच तो यह है कि सर्दी में भी हो सकता आपका ड्रेसिंग सेंस स्मार्ट एंड स्टाइलिश। वूलेन में भी मौजूद है स्टाइलिश रेंज। इन दिनों फैशन में हंै लांग कोट। इसमें मौजूद हैं पिंक, ब्लू, पर्पल जैसे चीयरफुल ब्राइट कलर्स। क्लासी एंड एलीगेंट दिखना है तो ले आएं लेदर में ब्राउन, ब्लैक या चेरी रेड कलर में लांग कोट। नॉर्मल या डबल ब्रेस स्टाइल में से आपको क्या पसंद है, ये आप तय करें। लांग कोट की खास बात यह है कि ये जींस या अन्य वेस्टर्न वेयर के साथ ही साड़ी जैसे पारंपरिक भारतीय परिधान में भी जंचता है। यही वजह है कि बोर्डरूम मीटिंग्स में भाग लेने वाली स्मार्ट बिजनेस वुमन से लेकर कॉलेज गोअर्स तक यह सभी की पसंद है तो देर किस बात की, आप भी बना सकती हैं इसे अपना स्टाइल स्टेटमेंट।