बाल रहें स्वस्थ दमकेंहरदम
गर्मी और उमस वाले मौसम में सिर की त्वचा को विशेष देखभाल की जरूरत होती है। स्कैल्प पर जमी धूल और पसीने से बाल चिपचिपे हो जाते है और उलझकर टूटने लगते है। ऐसे में बालों को हर दूसरे दिन धोने के साथ-साथ हेयर पैक लगाना भी जरूरी है। गर्मियों में अमूमन लोग स्विमिंग करते है। पूल के पानी में क्लोरीन होने के कारण बालों के गिरने का डर बढ़ जाता है। इससे बालों को होने वाले नुकसान से बचाने और पोषण देने के लिए यहां दिए हेयर पैक का इस्तेमाल करें।
सामान्य बाल
एक कप आंवला पाउडर, दो टेबल स्पून कैस्टर ऑयल और एक अंडे को एक साथ फेंटकर अच्छी तरह मिलाएं। फिर शैंपू लगाने से आधा घंटे पहले इसे सिर की त्वचा और बालों पर लगाएं।
रूखे बाल
ऐसे बालों में कंडिशनर जरूर लगाएं। आधा कप मुलतानी मिट्टी, दो टेबल स्पून तेल और एक अंडे की सफेदी को एक साथ खूब अच्छी तरह मिलाएं। सिर की त्वचा और बालों पर लगाकर आधा घंटे के लिए छोड़ दें। फिर शैंपू करे।
तैलीय बाल
एक अंडे की जर्दी, 1 टेबल स्पून नीबू का रस और 1 टेबल स्पून बेसन में 1 कप दही मिलाकर बालों पर लगाएं। 4 घंटे बाद बालों को हर्बल ऑर्गेनिक शैंपू से धो लें।
No comments:
Post a Comment